Explore

Search

December 24, 2025 7:28 pm


बाल विद्या मंदिर स्कूल में तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया बलवंत जेन | कस्बे के उच्च माध्यमिक विद्यालय बाल विद्या मंदिर में तीन दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर का आयोजन हुआ। प्रथम दिवस में उद्घाटन समारोह के साथ विद्यार्थियों को प्राकृतिक भ्रमण हेतु मंदाकिनी महादेव मंदिर ले जाया गया। इस दौरान चेयर रेस, मटकी रेस, चम्मच रेस एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। द्वितीय दिवस छात्र वर्ग के लिए गुब्बारा पिरामिड, माचिस तीली एवं लकड़ी पकड़ दौड़ का आयोजन किया गया। तृतीय दिवस पर शिविर का समापन विधिवत तरीके के साथ हुआ। समापन कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासीका आकांक्षा शर्मा एवं प्रधानाचार्य कैलाश नाथ ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। शिविर में आयोजित प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा परितोषित देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापक शारीरिक शिक्षक जाकिर हुसैन, पिंटू कोली, ज्योति प्रभा चौहान, रवि नायक को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कुलदीप सनाढ्य, लक्ष्मी नारायण ब्रह्मभट्ट एवं विशिष्ट अतिथियों में निलेश सनाढ्य, रामफूल धाकड़, गौरव विजयवर्गीय, शैतान प्रजापत, अरुण शर्मा, अंकित तिवारी रहे। कार्यक्रम का संचालन जाकिर हुसैन ने किया।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर