बिजौलिया, बलवंत जैन। समग्र दिगंबर जैन बगैरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत के केंद्रीय प्रतिनिधि 15 और मेवाड़ प्रांत के 30 प्रतिनिधि के निर्वाचन सर्वसम्मति से निर्विरोध सिंगोली शांति सागर सभा भवन में संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी राजेश पटवारी बिजोलिया और राजेश धनोतिया सिंगोली के निर्देशन में चुनाव संपन्न कराए गए। उक्त जानकारी निर्वाचन अधिकारी ने प्रदान करते हुए बताया कि 15 जनवरी दोपहर 1:00 बजे दिगंबर जैन पारसनाथ तपोदय क्षेत्र बिजोलिया में मेवाड़ प्रांत प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव कराए जाएंगे। मेवाड़ प्रांत के शामिल गांवों में रावतभाटा, भैंस रोड, बोराव, श्रीपुरा, सिंगोली, धनगांव, थडोद, जातला, ठुकराई, बिजोलिया, भीलवाड़ा, आरोली, छोटी बिजोलिया, महुआ, मानपुरा, डाबी, लंबाखोह, उदयपुर, चित्तौड़ आदि शामिल हैं। इन गांव से केंद्र के 15 और मेवाड़ प्रांत के 30 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan


