Explore

Search

January 24, 2026 2:57 pm


गुर्जर समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन बिजौलिया में 21 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में गुर्जर समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े – पूर्व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया किसान आंदोलन के प्रणेता श्री विजय सिंह पथिक की कर्मभूमि बिजौलिया में देव डूंगरी देवनारायण मन्दिर पर गुर्जर समाज के वार्षिक बंधेज पूर्णाहुति व पांचवें नि:शुल्क गुर्जर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में गुर्जर समाज के 21 जोड़ों ने भगवान देवनारायण को साक्षी मानकर अपने वैवाहिक बंधन में बंधकर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। सम्मेलन में उपस्थित हजारों समाज जनों को मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन होने से समाज का उत्थान होगा, बिजौलियां के सम्मेलन से प्रेरित होकर पूरे राजस्थान में सामूहिक विवाह सम्मेलन की प्रक्रिया निरंतर चलनी चाहिए। गुर्जर समाज देशभक्त एवं राष्ट्रभक्त कौम है, गुर्जर जाति ने देश के लिए अनगिनत बलिदान दिए हैं। बिजौलियां किसान आंदोलन के प्रणेता विजय सिंह पथिक कि कर्मभूमि है और बिजौलियां मेवाड़ की रियासत है और मेवाड़ के इतिहास को बचाने वाली मां पन्नाधाय गुर्जर के बलिदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। गुर्जर समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है, बेटी शिक्षित होने से दो परिवारों में जागरुकता होती है। मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना ने कहा कि मांडल देवनारायण मंदिर को खुलवाने के लिए वो लगातार प्रयास कर रहे हैं और मांडल देवनारायण मंदिर खुलने के बाद ही वो साफा पहनेंगे, बाल दाड़ी बनवाएंगे, साथ ही कहा कि जिला मुख्यालय भीलवाड़ा शहर में गुर्जर छात्रावास का निर्माण कार्य कार्य किया जा रहा है। बिजौलिया श्री विजय सिंह पथिक की कर्मभूमि है हम सभी को विजय सिंह पथिक के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। कोटा के पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने कहा कि गुर्जर समाज को हर क्षेत्र में संगठित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। गुर्जर समाज का सर्वांगीण विकास बालिका शिक्षा के बिना अधूरा है, गुर्जर समाज बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दे। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह बैंसला ने तहसील स्तर पर गुर्जर समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने की बात प्रमुखता से रखते हुए कहा कि सामुहिक विवाह सम्मेलन से गुर्जर समाज आर्थिक रूप से मजबूत होगा। उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर ने समाज के युवा पीढ़ी से शिक्षा के प्रति समर्पित हो कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। गुर्जर समाज मांडलगढ़ के अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज फिजूलखर्ची को बचाकर शिक्षा के प्रति खर्च करे, शिक्षा से ही गुर्जर समाज का सर्वांगीण विकास होगा, आगामी दिनों में बहुत जल्द मांडलगढ़ में गुर्जर छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई ने उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए अपने बालक बालिकाओं को अच्छी पढ़ाई अच्छा स्वास्थ्य के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। गुर्जर समाज की ओर से गुर्जर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन बिजौलिया में सहयोग करने वाले नेवालाल गुर्जर, सोजीलाल गुर्जर, रंगलाल गुर्जर, रमेश गुर्जर, चौवन गुर्जर, मुकेश गुर्जर, संजय गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, नन्दा गुर्जर, नेवालाल गुर्जर, भूपेंद्र सिंह धाभाई, जुगराज गुर्जर, ओम गुर्जर, नवरतन गुर्जर, छीतर गुर्जर, रमेश गुर्जर, नेवालाल गुर्जर, सुरेश गुर्जर, किशन गुर्जर, जुगराज गुर्जर, सांवरा गुर्जर, बबलू गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, रमेश गुर्जर, शंकर गुर्जर, देबीलाल गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, रामफूल गुर्जर, राजू गुर्जर, शंकर गुर्जर, शंभूलाल गुर्जर, गोविंद गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, रामलाल गुर्जर, मनीष गुर्जर, दुर्गालाल गुर्जर, मुकेश गुर्जर, सोनू गुर्जर, रमेश गुर्जर, जुगराज गुर्जर, शंकर गुर्जर, मोहन गुर्जर, धर्मराज गुर्जर, देवा गुर्जर, रामलाल गुर्जर आदि भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया। ऊपरमाल बरड़ खैराड क्षैत्र गुर्जर महासभा अध्यक्ष सरपंच नेवालाल गुर्जर ने सम्मेलन आयोजन में योगदान देने वाले सभी भामाशाहों एवं समस्त समाज बंधुओं का आभार जताया।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर