(भीलवाड़ा) तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट के कार्यों की जांच हो
बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट,ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की
बिजौलिया के प्रमुख तीर्थ तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट के कार्यों की जांच के लिए आज सैकड़ों ग्रामीण नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।
जिला कलेक्टर को ज्ञापन दियाl लोगों के हाथों में ट्रस्ट सचिव मांगीलाल को हटाने की मांग की तख्तियां थी। ट्रस्ट द्वारा किये गए पिछले कार्यों की जांच कराने के स्लोगन लिखे हुए थेl
ज्ञापन देने आए ग्रामीणो ने बताया कि तिलस्वा महादेव मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ट्रस्ट में हर समाज के दो-दो योग्य व्यक्तियों को जोड़ा जाए।
समस्त कार्यकारिणी के बारे में आम जन को जानकारी दी जानी चाहिए।
पिछले 26 वर्षों से एक ही कार्यकारिणी की मनमानी से कार्य किया जा रहा हैl
हम चाहते हैं कि नई कार्य समिति बनाई जाये और विकास कार्य में पारदर्शिता बरती जाए।
इस दौरान बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan