(भीलवाड़ा)नगर परिषद आयुक्त ओर सभापति के भ्रष्टाचार को बीच चौराहे पर किया उजागर
पीसीसी सदस्य मनोज पालीवाल एवं नेता प्रतिपक्ष धमेन्द्र पारिक की भ्रष्टाचार के खिलाफ पहल भ्रष्टाचार के बेनर शहर के मुख्य चौराहो पर लगवाये ,जिससे जनता जागरूक हो सके आयुक्त-सभापति साझेदार… शहर में लगे पोस्टरों पर चर्चाओं का बाजार गरम शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए बेनर लोगों में चर्चा का विषय बने हुए है।बीती रात को एक दर्जन स्थानों पर कांग्रेस नेता नाम से नगर परिषद सभापति औरआयुक्त के खिलाफ ये पोस्टर चस्पा किए गए है।शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए इन पोस्टरों में नगर परिषद सभापति औरआयुक्त पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है। पोस्टर में सभापति-आयुक्त साझेदार,मिलकर कर रहेभ्रष्टाचार शीर्षक लगाकर चार मामले उठाए गए है। इनमें सडक़ टूटने, नालों की सफाई,सीवरेज और कृष्णा नगर योजना के पट्टे का मुद्दा उठाए गया है। इन बेनर पोस्टर को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan