गजानंद सेवा समिति ने रखा श्रध्दांजलि नागर पूर्व सदस्य थे सब की आखे नम हो गई
शिवगंज(जेसाराम माली );-नगर के गोल बिल्डिंग स्थित श्री गजानन मंदिर के सत्संग भवन में श्री गजानंद सनातन धर्म मंदिर समिति की ओर से, समिति के कर्मठ कार्यकर्ता सदस्य पारस नागर के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों सहित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों एवं प्रबुद्ध जनों ने नागर को श्रद्धांजलिअर्पित की।
समिति सचिव सोमप्रसाद साहिल ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में चेयरमैन वजिंग राम घांची, प्रतिपक्ष नेता लक्ष्मण परिहार, पूर्व प्रधान जीवाराम आर्य, अम्बिका मंदिर ट्रस्ट के सांकल चंद सोनी, धनराज गेहलोत, गणेश भाटी सहित छगन जरीवाला, महेन्द्र दवे, पुखराज परिहार आदि उपस्थित थे।
समिति अध्यक्ष हीरालाल पालीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक परमार, राजेन्द्र सोलंकी, देवराज अग्रवाल, डॉ रवि शर्मा, अम्बा लाल सोनी, जगदीश पुरी गोस्वामी, चम्पालाल परिहार, चम्पत गेहलोत, रतन लाल गेहलोत, राजेन्द्र परिहार, जसवन्त रोमियो, मोहन लाल परिहार, प्रकाश कुमावत, देवजी छीपा, रवि परिहार, रवि रावल आदि उपस्थित थे।