(पाली) पदमपुर मामले को लेकर राजपूत समाज का प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिला प्रशासन ने अवगत कराया की सोमवार तक का समय दिया जाए किंतु राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है उन्होंने कहा कि प्रशासन बार-बार चक्कर कटा रहा है किसान मोर्चा के गिरधारी सिंह मंडल ने बताया कि इस बार आर्य पर की लड़ाई होगी इस अवसर पर त्रिभुवन सिंह मंडली वह अन्य समाज के राजपूत नेता मौजूद थे उन्होंने कहा इस बार प्रशासन की जवाबदारी होगी
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan