फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए बेची उदयपुर के व्यापारी को करोडो की जमीन पुलिस पर लगाया कार्यवाही नहीं करने का आरोप
भीलवाड़ा: प्रजापति समाज में इस घटना को लेकर रोष है आने वाली चार तारीख को कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव रखा जाएगा। समाज की प्रमुख मांग है कि 10 दिनों से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की is है और आरोपियों की पुलिस, रजिस्ट्रार और ब्यूरोक्रेट से मिलीभगत है। समाज की मांग है कि रजिस्ट्रार को निलंबित किया जाए और जांच दूसरे थानाधिकारी को सौंपी जाए। चार तारीख के बाद प्रजापत और कुमार समाज संयुक्त रूप से आर-पार की लड़ाई लड़ेगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी भीलवाड़ा प्रशासन की होगी
दर्ज एफ़आईआर का मजमून –
प्रार्थी और उसके भाइयों की कृषि भूमि पर मुलजिमों ने मिलीभगत कर फर्जी जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी का स्टाम्प किया और उस पर फर्जी मुख्तियारनामा तैयार किया। इसके बाद, उन्होंने फर्जी मुख्तियारनामे का उपयोग करके भूमि को हर्षवर्धन सिंह पंवार के पक्ष में रजिस्ट्री करवा दी। इस फर्जी रजिस्ट्री में ललित सोनी और भरत गुर्जर ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए। प्रार्थी ने इस मामले में थाना सुभाषनगर, भीलवाड़ा में मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन अभी तक मुलजिमों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुलजिम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जबरन जमीन को अपने नाम पर दर्ज कराने और प्रार्थी और उसके भाइयों को बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए, प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि मुकदमे में तुरंत कार्रवाई की जाए और मुलजिमों को गिरफ्तार किया जाए।
थानाधिकारी महोदय पुलिस थाना सुभाष नगर, भीलवाड़ा (राज.) प्रार्थी किशन लाल पुत्र नारायण जाति कुम्हार, उम्र 63 वर्ष निवासी-हरणीकलां, तहसील व जिला भीलवाडा (राज.) मो.नं. 9024905780 विषय मुझ प्रार्थी व मेरे भाई की शामलाती जमीन की अभियुक्तगण द्वारा फर्जी व कूटरचित पावर ऑफ अटोर्नी तैयार कर जमीन का फर्जी व कूटरचित विक्रयपत्र अपने पक्ष में पंजीकृत करा लेने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर कानुनी कार्यवाही कराये जाने बाबत। महोदय जी, निवेदन हैं कि ग्राम हरणीकलां, पटवार हल्का हरणीकलां, तहसील व जिला भीलवाडा में मुझ प्रार्थी, मेरे भाई बंशीलाल व रतन की शामलाती कृषि आराजी संख्या 621 रकबा 0.7461 हेक्टेयर भूमि स्थित है उक्त आराजी के संबंध में मुझ प्रार्थी व मेरे भाईयों ने दिनांक 23.07.2024 को दिनेश पुत्र दौलत नाथ जाति नाथ निवासी-109 सिंहाडा, बिछडी, गिर्वा जिला उदयपुर के पक्ष में कोई जरनल पावर ऑफ अटोर्नी दिनांक 23.07.2024 को तहसील गिर्वा जिला उदयपुर में जाकर स्टाम्प आदि क्रय कर कोई जनरल पावर ऑफ अटोर्नी दिनेश नाथ के पक्ष में निष्पादित नहीं की हैं थी दिनेश नाथ ने फर्जी तरीके से मुझ प्रार्थी के नाम से तहसील गिर्वा से स्टाम्प कय करते हुए तथा उस पर मुझ प्रार्थी के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए उक्त स्टाम्प पर मुझ प्रार्थी व मेरे भाईयों की उक्त कृषि आराजी संख्या 621 की अपने पक्ष में फर्जी व कूटरचित व बनावटी जरनल पावर ऑफ अटोर्नी दिनांक 23.07.2024 तैयार कर उस पर मुझ प्रार्थी व मेरे भाईयों रतनलाल व बंशी के फर्जी अंगुठा निशानीयां लगाकर तैयार कर ली जिस पर बतौर गवाह गणेश गिरी गोस्वामी पुत्र लाल गिरी निवासी- बंजारा कच्ची बस्ती, हिरण मगरी, सेक्टर-5, र्जामर कोटडा रोड, उदयपुर व शरद राजन पुत्र थी राजन नायर उम्र 30 वर्ष निवासी नजदीक गायत्री पेट्रोल पम्प, जामर कोटडा रोड, मनवा खेडा, उदयपुर के अंगुठा निशानी किये तथा उक्त फर्जी व कूटरचित पावर ऑफ अटोर्नी को नोटरी पब्लिक संगीता शर्मा, उदयपुर से तस्दीक करवा लिया तथा अभियुक्त दिनेश नाथ ने यह जानते हुए कि उक्त पावर ऑफ अटोर्नी दिनांक 23.07.2024 पूर्णतः फर्जी, कूटरचित व बनावटी है, फिर भी मुझ प्रार्थी व मेरे भाईयों की उक्त कृषि आराजी को हडप करने की गरज से उक्त अनरजिस्टर्ड पावर ऑफ अटोर्नी की असल के रूप में प्रयुक्त कर उसके आधार पर जरिये मुख्तियारआम दिनेश नाथ ने थी हर्षवर्धन सिंह पंवार पुत्र केसर सिंह पंवार, उम्र 29 वर्ष निवासी-सिंहाडा, तहसील राशमी जिला चित्तौडगढ के पक्ष में उप पंजीयक कार्यालय, भीलवाडा के यहां एक विक्रय पत्र दिनांक 23.08.2024 को पंजीकृत करवा दिया जिस पर बतौर निष्पादनकर्ता दिनेश नाथ ने हस्ताक्षर किये व खरीददार के रूप में हर्षवर्धन सिंह के हस्ताक्षर हैं तथा गवाह के रूप में थी ललित सोनी आत्मज थी नारायण लाल सोनी निवासी-ओज्याडा जिला भीलवाडा व भरत गुर्जर पुत्र राजकुमार गुर्जर निवासी-गुर्जर मोहल्ला, मीठाराम जी का खेड़ा के हस्ताक्षर हैं। उक्त विकयपत्र सरासर गलत व अवैध है, क्योंकि अनरजिस्टर्ड पावर ऑफ अटोर्नी के आधार पर कोई भी व्यक्ति विक्रयपत्र का पंजीयन नहीं करा सकता है, फिर भी उक्त अभियुक्तगण की उप पंजीयक, भीलवाडा से भी मिलीभगत होने से उप पंजीयक, भीलवाडा ने भी बिना कोई कागज देखे उक्त अवैध पावर ऑफ अटोर्नी के आधार पर मुझे प्रार्थी की उक्त आराजी का विकयपत्र पंजीकृत कर दिया, जिसकी जानकारी मुझ प्रार्थी को हल्का पटवारी द्वारा जानकारी देने पर मुझ प्रार्थी को दिनांक 22.09. 2024 को हुई। यह कि मुझ प्रार्थी व मेरे भाईयों ने अपनी उक्त आराजी के संबंध में दिनेश नाथ पुत्र दौलतनाथ को कभी कोई पावर ऑफ अटोर्नी निष्पादित नहीं करके दी हैं उक्त कथित पावर ऑफ अटोर्नी पूर्णतः फर्जी कूटरचित हैं जिस पर मुझ प्रार्थी व मेरे भाईयों के फर्जी अंगुठा निशानी है। उक्त पावर ऑफ- अटोर्नी पर फर्जी अंगुठा निशानी लगा रखी हैं जबकि मै प्रार्थी व मेरा भाई रतन अंगुठा निशानी नहीं कर हस्ताक्षर करते हैं तथा वंशी
अंगुठा निशानी लगाता हैं। लेकिन उक्त कथित फर्जी व कूटरचित पावर ऑफ अटोर्नी पर मुझ प्रार्थी व मेरे भाईयों के न तो हस्ताक्षर हैं न ही अंगुठा निशानी हैं अभियुक्तगण ने मुझ प्रार्थी की उक्त आराजी को हडप करने की गरज से मुझ प्रार्थी व मेरे भाईयों के फर्जी अंगुठा निशानी लगाकर अपने किसी व्यक्ति को उनकी जगह खडा कर स्टाम्प आदि कय कर पावर ऑफ उक्त आराजी का विक्रय पत्र गलत व अवैध तरीके से हर्षवर्धन सिंह पवार अभियुक्त हर्षवर्धन को भी उक्त फर्जीवाड़े की जानकारी रही है। तथा अपने पक्ष में पंजीकृत विक्रयपत्र फर्जी व कूटरचित अभिवाद भी अभियुक्त हर्षवर्धन सिंह उक्त विक्रयपत्र को असल के रूप में प्रयुक्त कर उक्त आराजी का नामान्तरण अपने नाम पर बुलाने पर आमादा हैं इस हेतु उसने उक्त विक्रयपत्र व उक्त फर्जी पावर ऑफ अटोर्नी हल्का पटवारी के यहां नामान्तरणीम हेतु पेश कर दी हैं तथा हल्का पटवारी ने भी उक्त विक्रयपत्र के आधार पर मुझ प्रार्थी व मेरे भाईयों की उक्त आराजी का नेमी नामान्तरण संख्या 1966 दिनांक 23.09.2024 अंकित कर दिया है। यह कि आज से करीब 2 माह पूर्व मुझ प्रार्थी की ग्राम हरणीकलां में स्थित अन्य शामलाती कृषि आराजी संख्या 1550, 1551, 1552 के बंटवारा बाबत मुझ प्रार्थी व मेरे भाईयों के फोटो व आधार कार्ड की फोटोप्रतियां सह खातेदार थी सुन्दर लाल पुत्र बसरमल आडवानी निवासी-भीलवाडा जिसका गलत दुरूपयोग करते हुए एवं अभियुक्तगण सुन्दरलाल से मिलीभगत कर उक्त प्रकारसे फर्जी व कूटरचित अपंजीयन पावर ऑफ अटोर्नी दिनेश नाथ ने अपने पक्ष में तैयार की तथा उक्त फर्जी व कूटरचित अनरजिस्टर्ड पावर ऑफ अटोर्नी के आधार पर उक्त आराजी का विकयपत्र अवैध तरीके से अभियुक्त हर्षवर्धन के पक्ष में पंजीकृत करवा लिया तथा उक्त अवैध विकयपत्र के आधार पर अभियुत हर्षवर्धन उक्त आराजी को अपने नाम दर्ज कराकर खुर्द बुर्द, विक्रय, हस्तान्तरण करने पर उत्तारू हैं, उक्त फर्जीवाड़े में कई व्यक्ति सम्मिलित हो सकते हैं जिसकी विस्तृत जांच करवाई जाना व दोषी व्यक्तियों को सामने प्रकट कराया जाना आवश्यक है तथा अभियुक्तगण द्वारा अवैध तरीके से फर्जी व कूटरचित तैयार किये गये दस्तावेज अपंजीकृत फर्जी कूटरचित पावर ऑफ अटोर्नी व विकयपत्र आदि को जब्त कराया जाना आवश्यक है। अतः निवेदन हैं कि अभियुक्तगण के विरूद्ध उक्त प्रकार से किये गये फर्जीवाडे के संबंध में मुकदमा दर्ज कर कानुनी कार्यवाही कराया जाना एवं सभी दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार कराया जाना व उक्त फर्जी व कूटरचित दस्तावेज को बरामद कराये जाने की कृपा करावें। एस डी प्रार्थी कार्यवाही पुलिस थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडश दिनांक 23-09-2024 समय 08.13 पीएम उक्त टाईपशुवा रिपोर्ट प्रार्थी किशन लाल पुत्र थी नारायण जाति कुम्हार उम्र 63 साल निवासी बडी हरणी थाना कोतवाली
विकार –
भीलवाडा के मय रजिस्टरी की फोटू कोपी के उपस्थित थाना होकर पेश की मजमून रिपोर्ट से मामला अपराध धारा 316 2), 318(4), 338, 336(3),340 (2), 61(2) (ए) बीएनएस के वकू मे आना पाया जाने से मुकदमा दर्ज कर तफतीश ( शिवराज गुर्जर सी आई थाना सुभाषनगर के जिम्मे की गयी है।