Explore

Search

October 19, 2025 10:08 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पटाखा व्यापारियों की हठधर्मिता हर बार आमजन पर पड़ रही भारी, नियमों को ताक पर रखकर बड़ी अनहोनी को निमंत्रण देने की तैयारी, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की गुपचुप मिलीभगत से पटाखा बाजार मुख्य मार्ग के बीच लगाने की जद्दोजहत में अवैध पटाखा दुकानदार

भीलवाड़ा पुलिस में भर्ती वर्ष 2007 के पुलिसकर्मियों ने अपने सभी साथियों का स्नेह मिलन समारोह रखा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

(भीलवाड़ा) पुलिस में भर्ती वर्ष 2007 के पुलिसकर्मियों ने अपने सभी साथियों का स्नेह मिलन समारोह रखा जिसमे वर्ष 2007 में जिले से भर्ती सभी पुलिसकर्मी शामिल हुए और सबसे ख़ास बात जो पुलिस छोड़कर अध्यापक व्याख्याता और अन्य सरकारी नौकरी में लग गए वो भी शामिल हुए स्नेह मिलन समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के कई जिलों नागौर अलवर भरतपुर जयपुर सीकर जालोर झुनझुनू हनुमानगढ़ गंगानगर बाड़मेर झालावाड़ कोटा से सभी जवान शामिल हुए स्नेह मिलन समारोह पूरे दिन आयोजित रहा

जिसमे एक दूसरे से साफा बंधाकर सभी ने अपने अपने विचार रखे भविष्य में पुलिस में आने वाली नई नई चुनौतियों का डटकर सामना करने एव तकनीकी व आमजन के बीच पुलिस विभाग व सरकार की छवि को और बेहतर करने हेतु चर्चा की गई व आयोजन में स्वीमिंग,संगीत वी भोजन आदि की व्यवस्था की गई 

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर