गुरला:- (बद्री लाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित कारोई उप तहसील में अधिकारियों ने अपने विभागों में कि साफ सफाई जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार रविवार को स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया , उनका उद्देश्य आम जनता व वहां काम करने वाले कर्मचारियों को स्वस्थ वातावरण वातावरण प्रदान करना है,
इसी के अंतर्गत कस्बे की उप तहसील कार्यालय में सफाई कि,इस दौरान नायब तहसीलदार राकेश कुमार भारद्वाज, राजेश जेठानिया ,दिलीप सिंह, पटवारी सुरेन्द्र सिंह बड़वा व प्रवीण कुमार थे ।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan