बंजारा सोलंकी परिवार का पैदल संघ आज रवाना होगा, मां शेमकारी के दर्शन करेगा
पाली (दीपक शर्मा) बंजारा समाज के सोलंकी कुल का पैदल संघ शुक्रवार सुबह पाली से रवाना होगा। इस पैदल संघ में सैकड़ों समाज बंधु रवाना होंगे। पेदल संघ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसको लेकर समाज के सभी लोगों में जोरदार उत्साह का माहौल हैं।
सोलंकी बंजारा समाज पैदल संघ आयोजन समिति के प्रकाश बंजारा सोलंकी ने बताया कि यह पैदल संघ शुक्रवार सुबह 9 बजे स्थित गुलाब महाराज आश्रम भटवाड़ा से रवाना होगा। इसमें सभी लोग डीजे पर मां की भक्ति के साथ नाचते हुए पैदल अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। बंजारा ने बताया कि इस पदयात्रा में शामिल सभी यात्री पूरी तरह से अनुशासित तरीके से नशा मुक्ति का संदेश देते हुए भीनमाल के शेमकारी माता के दरबार में धोक लगाएँगे यह संघ 9 अक्टूबर को पहुंचेगा। संघ की तैयारियों में मनीष सोलंकी, देवारामजी सोलंकी, गोविंद सोलंकी, धर्मेंद्र सोलंकी, गजेंद्र सोलंकी समेत समस्त सोलंकी परिवार के सदस्य जुटे हुए है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan