जयपुर। जिले में एक मंगेतर के युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने आरोपी ने उसे होटल में बुलाया था। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी करने का झांसा देकर 7 महीने तक देहशोषण करता रहा। सिंधीकैम्प थाने में पीड़िता ने आरोपी मंगेतर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (सिंधीकैम्प) किरण सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- सीकर निवासी 29 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप है कि नवम्बर-2023 में उसकी सगाई हो गई थी। सगाई के बाद आरोपी मंगेतर से उसकी बातचीत होती थी। बातचीत के दौरान आरोपी मंगेतर ने मिलने के बहाने उसे जयपुर आने की कहा। जयपुर आने पर सिंधीकैम्प स्थित एक होटल में मिलने के बहाने बुलाया। होटल में आरोपी मंगेतर ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी करने का झांसा देकर पिछले 7 महीने तक देहशोषण करता रहा। दबाव बनाने पर आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी मंगेतर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।