अजमेर। जिले के पटेल मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के की और से कानून व्यवस्था संभाली जाएगी। राम बारात पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि पटेल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें वीआईपी मूवमेंट के साथ ही 10 हजार से ज्यादा पब्लिक आएगी। कानून व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। जांगिड़ ने बताया कि 450 पुलिस के जवान और 15प के करीब RAC के जवान तैनात किए गए हैं। रावण दहन से पहले निगम प्रशासन के द्वारा राम बारात निकाली जाएगी। जिस पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। शोभायात्रा में पुलिस कभी साथ में मूवमेंट रहेगा। जांगिड़ ने बताया कि आगजनी की कोई घटना ना हो इसे देखते हुए मैदान के अपोजिट साइड संचालित दुकानों को कुछ देर के लिए बंद भी रखा जाएगा। जिससे कि किसी तरह की जनहानि ना हो।
इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी होगी
रावण दहन का पटेल मैदान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई दुकानों के पीछे होगा। सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल ग्राउंड में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। निगम ट्रैक और ग्राउंड के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी कराएगी ताकि ट्रैक और ग्राउंड को नुकसान नहीं पहुंचे। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी की जाएगी। आतिशबाजी से होने वाले नुकसान की संभावनाओं से बचाव के लिए निगम इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी का विकल्प ढूंढा है। रावण दहन से पहले निगम प्रशासन के द्वारा राम बारात निकाली जाएगी।