Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:27 pm


लेटेस्ट न्यूज़

मेडिकल टीमों ने घर-घर जाकर की स्क्रीनिग : CMHO ने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए किया जागरूक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिले में मौसमी बीमारियों की आहट के साथ ही अब चिकित्सा विभाग की टीम फील्ड में उतरकर निरीक्षण कर रही है। टीम की ओर से शुक्रवार को जोधपुर के बासनी क्षेत्र की कई कॉलोनी में जाकर स्क्रीनिंग भी की गई। वहीं लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में डिप्टी सीएमएचओ महेंद्र कच्छवाह सहित पांच मुख्य टीमों में शामिल होकर चिकित्सा कर्मी फील्ड में पहुंचे। टीम में बासनी की श्रमिक कॉलोनी में मकान में रहने वाले लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई और लंबे समय तक ड्रम में पानी भरकर स्टोर नहीं करने के लिए भी कहा गया। वहीं आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया। इसके अलावा कॉलोनी के मुख्य पार्क में कैंप भी लगाया गया। जहां लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही उनकी स्क्रीनिंग भी की गई। सीएमएचओ डॉक्टर सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही मौसमी बीमारियों का प्रकोपी बढ़ जाता है। खासतौर पर डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया भी शामिल है।

इसे ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से अलग-अलग टीम बनाई गई है। टीम की ओर से शुक्रवार को जोधपुर के बासनी श्रमिक कॉलोनी, डर्बी कॉलोनी, केके कॉलोनी में विभाग की 55 लोगों की टीम उतारी गई। टीम की ओर से घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही इन कॉलोनियों में सीवरेज का पानी ज्यादा इकट्ठा होता है, जिसकी वजह से मच्छर आदि पनपना की आशंका है इसको देखते हुए भी पानी में दवाइयां का छिड़काव किया गया। जिससे मच्छर जनित और पानी जनित बीमारियों को रोका जा सके। उन्होंने लोगों को अपने घर और आसपास की जगह पर स्वच्छता रखने की अपील की। इस दौरान पार्षद सुरेश मेघवाल, अशोक सिंह राजपुरोहित भी मौजूद रहे। बताया कि कई बार बारिश के बाद और गंदे पानी में भी मच्छर अपने अंडे दे देता है। इसके चलते मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है इसलिए आमजन सावधानी रखते हुए अपने घर और आसपास की जगहों पर साफ सफाई रखें। लंबे समय तक पानी को इकट्ठा नहीं होने दे और यदि छत पर या कहीं पर भी ड्रम में पानी भरा हुआ है तो उसे समय-समय पर चेक करते रहें और उसे बदलते भी रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर