अजमेर। ब्यावर जिले के हरराजपुरा गांव के एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो साल पहले युवक का शव जंगल में ट्रेक्टर की सीट पर मिला था। मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। गिरफ्तार आरोपी आलम (50) पुत्र बाबू चीता है। पुलिस ने ब्रेन मेपिंग टेस्ट से इसका पता लगाया। आरोपी को मृतक का उसकी गैर मौजूदगी में घर आना-जाना पसंद नहीं था और इसी रंजिश के चलते उसकी पत्थर से मारपीट कर हत्या कर दी। मसूदा थाना प्रभारी गणपतराम ने बताया कि घटना के बाद से ही मृतक इब्राहिम के करीबी लोगों पर गोपनीय रूप निगरानी रखी गई। इस दौरान पता चला कि मृतक इब्राहिम का आरोपी की गैर मौजूदगी में घर पर आना-जाना था, जो उसे पसंद नहीं था। इसी नाराजगी को लेकर आरोपी ज्यादातर समय मृतक के साथ रहकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखने लगा। मृतक का गांव से बाहर करीब तीन-चार किलोमीटर दूर वन विभाग की जमीन पर अकेले मिलने पर पुरानी नाराजगी को लेकर पत्थर से मारपीट कर हत्या कर दी। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी कभी मर्डर करने की बात कबूल करता था, तो कभी मना कर देता था। इस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की घटना में भूमिका को स्पष्ट करने तथा आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य प्राप्त करने के लिए आरोपी का ब्रेन मैंपिग परीक्षण करवाया गया तो रिपोर्ट मे आरोपी का मृतक की हत्या मे शामिल होना सामने आया। इस पर उसे गिरफ्तार किया।
यह था मामला
मसूदा थाना क्षेत्र के हरराजपुरा गांव के जंगल में ट्रैक्टर की सीट पर 16 मई 2022 को युवक की लाश मिली। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया गया। मृतक की पहचान हरराजपुरा गांव निवासी इब्राहिम पुत्र इस्माइल काठात ( 40 ) से हुई। मामले की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की गई। पुलिस की ओर से मौके पर एफएसएल व स्पेशल टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल से साक्ष्य उठाने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक इब्राहिम के भाई इकरामुद्दीन ने थाने पर शिकायत देकर बताया कि उसका भाई सुबह 5:30 बजे घर से ट्रैक्टर लेकर निकला और वापस नहीं लौटा। इसके बाद जानकारी मिली कि उसके भाई इब्राहिम का शव गांव के जंगल में ट्रैक्टर पर मिला है। भाई इकरामुद्दीन की ओर से मामले में मसूदा थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया।