Explore

Search

September 4, 2025 1:50 pm


सीनियर टीचर परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने वाला गिरफ्तार : सोशल साइंस ​​​​​​​के दोनों पेपर के लिए 12 लाख में किया सौदा, दो डमी बैठाए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। RPSC की सीनियर टीचर सोशल साइंस परीक्षा-2022 में डमी अभ्यर्थी बैठाने वाले मुख्य कैंडिडेट को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है। आरोपी ने 12 लाख रुपए देकर अपने दोनों पेपर में अलग-अलग दो डमी अभ्यार्थियों को परीक्षा में बैठाया था। पुलिस फरार डमी अभ्यर्थियों को लेकर पूछताछ में जुटी है। एडिशनल एसपी (सिकाऊ) योगेंद्र फौजदार ने बताया- सीनियर टीचर सामाजिक विज्ञान भर्ती परीक्षा 2022 में फरार सांचौर जिले के भीनमाल निवासी रामूराम को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को अवकाशकालीन कोर्ट में पेश कर 5 दिन के डिमांड पर लिया गया है।

दोनों पेपर डमी अभ्यर्थी ने दिए

एडिशनल एसपी ने बताया- आरोपी ने अपने दोनों पेपर में डमी अभ्यर्थियों के जरिए ही दिलाए थे। उसने 12 लाख रुपए में सुरेश नाम के व्यक्ति से सौदा तय किया था, जिसे में 6 लाख का भुगतान कर चुका था। बाकी के 6 लाख जॉइनिंग के बाद देना तय हुआ था। आरोपी कैंडिडेट को आरपीएससी ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया था। जब वह नहीं पहुंचा तो मुकदमा दर्ज करवाया गया था। आरोपी कैंडिडेट राजूराम ने 21 दिसंबर 2022 को गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर और 30 जुलाई 2023 को पहले निरस्त हुए प्रथम पेपर की परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर में दी थी।

फोटो मिलान से लगे संदिग्ध

वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान परीक्षा 2022 के प्रथम पेपर सामान्य ज्ञान व शैक्षिक मनोविज्ञान 21 दिसंबर 2022 सुबह 9 से 11 बजे और दूसरा पेपर सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित की। सामान्य ज्ञान एवं शैक्षणिक मनोविज्ञान का पेपर अपरिहाय कारणों से निरस्त कर दिया, जिसकी पुनः परीक्षा का 30 जुलाई 2023 को हुई। आयोग ने 30 अगस्त 2023 को दोगुना अभ्यर्थियों के विचरण सूची जारी कर दी। आयोग में 4 से 14 सितंबर तक पात्रता जांची गई। 5 दिसंबर 2023 को 1605 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र पर चश्मा फोटो का मिलान किया। इसमें राजूराम के अलावा हरिश्चंद्र, नरेंद्र कुमार, जगदीश कुमार व मुकेश कुमार समिति पांच संदिग्ध अभ्यर्थियों की अभिस्तावना रोक दी गई।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर