बिजौलिया। (बलवंत जैन) उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सदारामजी का खेड़ा के मोतीपुरा बांध पर बनी सीढ़ियां मंगलवार सुबह मिट्टी का कटाव होने से अचानक भरभरा कर गिर गई। मिट्टी के कटाव के कारण सीढ़ियों में दरार इतनी बढ़ गई की दरारों ने सीढ़ियों को बांध की मुख्य दीवार से अलग कर दिया। गांव के बाशिंदों के सुबह बांध पर पहुंचने पर उन्हें इस हादसे का पता चला। ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी के कटाव से बांध की दीवारों पर खतरा मंडराने लगा है साथ ही डैम की दीवार से सटी हुई सीढ़ियां अब पूरी तरह से अलग होकर गिर गई है। लगातार मिट्टी का कटाव होने के कारण बांध की दीवार कभी भी ध्वस्त हो सकती हैं। जिससे एक बड़ा हादसा होने की संभावना हो सकती है। गांव के अनिल धाकड़ के अनुसार जमीन नीचे से खोखली हो गई है और सीढ़ियां भी टूटी हुई है। आज समय रहते अगर स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो कल बांध के दीवार की टूट कर गिरने की संभावना बढ़ जाएगी। यह बांध करीब 30 साल पुराना है और इसकी 17 फीट भराव क्षमता से लगभग आधा दर्जन गांवों में सिंचाई होती है। बांध का कैचमेंट एरिया बहुत कम है किंतु यह आसपास के गांव के लिए जीवन रेखा है। उक्त गंभीर घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों सूचित किया गया। सिंचाई विभाग के जेईएन राकेश कुमार ने बताया कि मुझे आज सुबह ग्रामीणों के मार्फत बांध की सीढ़ियों के टूटने की सूचना मिली है। वे मौके का मुआयना कर मरम्मत का कार्य जल्दी शुरू करेंगे और मिट्टी के कटाव को रोककर आवश्यक सुधार करेंगे। फिलहाल बांध की दीवार में किसी प्रकार का खतरा नहीं है। बांध की दीवार के दोनों तरफ एक प्रकार की संरचना बनाई गई है जो मिट्टी के कटाव को रोकती है। काफी पुरानी संरचना होने की वजह से दरारे होने से हादसा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़
Ways to Invest in American Companies
September 1, 2025
9:12 pm
How Market Cap Shapes Risk and Return
September 1, 2025
9:11 pm
Investing in IPO Stocks
September 1, 2025
9:07 pm
How Newcomers Enter the American Market
September 1, 2025
9:06 pm

उपखंड क्षेत्र के मोतीपुरा बांध की सीढ़ियां मिट्टी का कटाव होने से भरभरा कर गिरी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान