हनुमानगढ़। टाउन और जंक्शन की ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने शहर में ट्रकों की आवाजाही शुरू करने की मांग की है। यूनियन के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। सतीपुरा में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण शहर में ट्रकों का संचालन बंद कर दिया गया था। ट्रक ऑपरेटर यूनियन के सदस्यों ने बताय कि अधिकतर ट्रक खेती से संबंधित उर्वरक (खाद) या पोषाहार, कोटे वाले गेहूं के परिवहन के काम में लगे हुए हैं। उर्वरक लोडिंग पॉइंट चूना फाटक से आगे शहर की तरफ है और पोषाहार की कनक गाड़ियां भरकर शहर के अंदर से ही आवागमन कर सकती हैं। शहर के बीच के अलावा हनुमानगढ़ में कोई बाइपास या आने-जाने का रास्ता नहीं है। जिसे बहुत सामान जगह पर नहीं पहुंच पाता है। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए सुझाव दिया कि जयपुर-श्रीगंगानगर की तर्ज पर सुबह नौ बजे तक शहर में एंट्री खुली रखी जाए और ट्रकों को आने-जाने दिया जाए। नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक ट्रकों का आवागमन बंद रखा जाए। 12 बजे से शाम 4 बजे तक फिर ट्रकों के आवागमन की अनुमति दी जाए। शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक बंद रखा जाए। इसके अलावा दूसरा सुझाव है कि ट्रक यूनियन की तरफ से यातायात पुलिस को लिस्ट उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसमें शामिल हनुमानगढ़ के लोकल ट्रकों की आवाजाही न रोकी जाए। बाहर से आने वाले ट्रकों को रोके जाने पर स्थानीय ट्रक ऑपरेटर यूनियन को कोई आपत्ति नहीं है। इस मौके पर जुगल किशोर राठी, विक्रम, किशन कुमार, रवि कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार, गुरमेल सिंह, नवनीत शर्मा, पन्नालाल, महावीर, मनोज गोयल, संजीव गोयल, अशोक शर्मा सहित कई अन्य ट्रक ऑपरेटर मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़
Stock Battle in the Chip Market
August 29, 2025
2:47 pm
Trading Stock Indices for the First Time
August 29, 2025
1:56 pm
Apple Stock Outlook
August 28, 2025
7:01 pm
How to Keep Bitcoin Safe
August 28, 2025
3:52 pm
लोकल ट्रकों की आवाजाही शुरू करवाने की मांग : ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने कलेक्टर-एसपी व एडीएम को सौंपा मांग पत्र


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान