जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक शातिर और आदतन चैन स्नैंचर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में आरोपी बलराम उर्फ बंटू की गिरफ्तारी कर उस के पास से एक सोने की चैन,5 महंगे मोबाइल फोन और पावर बाइक जब्त की हैं।आरोपी ने जयपुर सिटी में एक दर्जन से अधिक वारदात करना कबूल किया हैं। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि प्रताप नगर में हुई मोबाइल और चैन स्नैचिंग की वारदात को देखते हुए विशेष टीम बनाई गई। टीम में छह सदस्यों को रखा गया जो इस तरह की वारदात होने पर तत्काल मौके पर जाने के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष तरह से काम करने में एक्सपर्ट हैं। इस टीम में एसआई बन्ना लाल, शंकर लाल,हुकम सिंह,गणेश, राजेश कुमार,दयाराम शामिल हैं।
12 तारीख को लक्ष्मण नेगी ने एक रिपोर्ट प्रताप नगर थाने में दी जिस में उस ने बताया कि उनकी मां 12 तारीख को भजन के लिए मन्दिर जा रही थी तभी सेक्टर- 84 की गली में एक लडका सामने से आया और उनकी मां का मंगल सूत्र छीन कर ले गया। जिस पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। वारदात के बाद टीम को एक्टिव किया गया। टीम ने क्राईम सीन और आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा के फुटेज देखकर जो हुलिया सामने आया उस के आधार पर सर्च करना शुरू किया। जिस पर पुलिस ने मुखबीर से मिली जानकारी पर पुलिस ने वारदात करने वाले आरोपी बलराम उर्फ बन्टू को द्वारकापुरी अपार्टमेन्ट प्रताप नगर जयपुर से डिटेन कर थाने लेकर आई। आरोपी बलराम उर्फ बन्टू पुत्र जयशिव जाति जाट उम्र 27 साल निवासी गांव बासी खूर्द थाना सेवर जिला भरतपुर का रहने वाला हैं आरोपी अभी फ्लेट नम्बर 24 द्वारकापुरी अपार्टमेन्ट प्रताप नगर जयपुर में रह रहा था।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपी ने पूछताछ में जयपुर सिटी के सांगानेर, सांगानेर सदर, मालपुरा गेट व रामनगरिया ईलाके से भी मोबाईल स्नैचिंक की वारदातें करना बताया। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी की सूचना पर 5 लूटे हुए मोबाइल फोन और सोने की चैन बरामद की।
बदमाश का वारदात करने का तरीका
बलराम उर्फ बन्टू आदतन अपराधी है, जो पूर्व में भी लूट की वारदातों में गिरफ्तार हो चुका है यह शातिर किस्म का अपराधी है, दिन में प्राईवेट हॉस्पीटल में नौकरी करता है. हॉस्पीटल में कार्य करने वाली महिला के साथ लिव-इन में रहता है जिससे आस-पडौस में रहने वालो को शक ना हो सके। हॉस्पीटल से आने के बाद रैकी कर सांगानेर, प्रताप नगर क्षेत्र में मोबाईल व चैन स्नैचिंग की वारदातें करता है। जिनसे प्राप्त पैसों को शौक मौज में खर्च कर देता है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया हैं।