जयपुर। जिले के आमेर मावठा में शुक्रवार देर रात 10 बजे एक युवक की डेडबॉडी दिखाई देने पर इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने मावठा में बॉडी होने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इस पर आमेर थाना पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंची। मावठा में शव की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू के लिए अधिकारियों से परमिशन लेकर रेस्क्यू शुरू किया गया।
शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया
डिप्टी कंट्रोलर अमित कुमार ने बताया-मावठा में जहां पर शव मिला वहां जहरीले जानवर होने की सम्भावना पर पहले इलाके को दिखाया गया। इसके बाद एक युवक को नीचे उतार कर शव को बाहर निकाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। यह रेस्क्यू सिविल डिफेंस के विजय कुमार भाट, सलमान खान, बंशी गुर्जर, उमेश गुर्जर, हनुमान, मोइनुद्दीन, शंकर लाल टिंकर की मदद से पूरा हो सका।
24 घंटे पुरानी है लाश
आमेर थाना पुलिस ने बताया- बॉडी 24 घंटे पुरानी लग रही है। शिनाख्त नहीं हो पाई है। मावठा से बॉडी निकलने पर पुलिस टीम ने पूरी बॉडी को सर्च किया लेकिन कोई कागज, मोबाइल आदि नहीं मिला। बॉडी की फोटो लेकर आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है। शव को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आमेर थाने में इस सम्बंध में एक मर्ग दर्ज की गई है। परिजनों की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है।