पाली (राधेश्याम दाधीच):- राज्य सरकार के विधि एवं विधिक कार्य विभाग के जारी आदेश के तहत अपर जिला एवं सेशन न्यायालय जैतारण में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने हेतु अपर लोक अभियोजक के पद पर जबरसिंह राजपुरोहित को नियुक्त किया। अपर लोक अभियोजक के सहायक सुरेन्द्र सिंह निमाज ने बताया कि नियुक्ति को लेकर बार एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर सिंह, सोमाराम चौधरी, सुरेश चौधरी, करणीदान चारण, चावण्डदान बारहढ देवाराम कटारिया, सुनील प्रजापति, अब्दुल जब्बार, धर्मेश जागिड़, ओमप्रकाश पंचारिया, तुलसाराम माली, भगवतीप्रसाद पटेल, संगीता व्यास अमित त्रिपाठी, शााकिर हुसैन, कल्याण कुमार व्यास, एम. एस. पठान सहित बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की। इसी तरह विप्र सेना जैतारण विधानसभा अध्यक्ष राधेश्याम दाधीच विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ जैतारण अध्यक्ष एडवोकेट नवरतन गौड़ राजपुरोहित समाज के बाबू सिंह राजपुरोहित रमेश सिंह राजपुरोहित सहित अनेक लोगों ने एवं शुभचिंतको ने ऑफिस पहुंचकर माला साफा पहनाकर बधाई दी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का आभार जताया