गठित 24 पुलिस टीमों द्वारा वांछित अपराधियों, गिरफ्तारी वारंटियों व स्थाई वारंटियों के संदिग्ध / स्थाई निवास स्थानों पर कुल 32 जगह दी दबिश।
10 गिरफ्तारी व 07 वांछित अपराधियों सहित 25 अपराधी गिरफ्तार।
ऑपरेशन मदमस्त” के तहत अवैध शराब बिक्री / परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 06 प्रकरण दर्ज कर 03 मुलजिमों को किया गिरफ्तार।
बालोतरा। जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त, स्थाई / गिरफ्तारी / कुर्की वांरटी एवं अपराध करने के बाद फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एरिया डोमिनेशन हेतु जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं समस्त वृताधिकारीगण जिला बालोतरा के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारीगण के नेतृत्त्व में गठित 24 पुलिस टीमों द्वारा धरपकड़ अभियान चलाकर वांछित अपराधियों, गिरफ्तारी वारंटियों व स्थाई वारंटियों के संदिग्ध / स्थाई निवास स्थानों पर कुल 32 जगह दबिश देकर 10 गिरफ्तारी व 07 वांछित अपराधियों सहित 25 अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कार्यवाहीः- ज्ञात रहे कि कुंदन कंवरिया पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त, स्थाई वांरटी एवं अपराध करने के बाद फरार चल र रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुल 24 पुलिस टीमों का गठन किया गया। दबिश के लिए पुलिस टीमों को दिए गए टास्क अनुसार रूट तैयार कर अंतिम रूप दिया गया। जिसके तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए वांछित अपराधियों, गिरफ्तारी वारंटियों व स्थाई वारंटियों के संदिग्ध / स्थाई निवास स्थानों पर कुल 32 जगह दबिश देकर 10 गिरफ्तारी व 07 वांछित अपराधियों सहित 25 अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।