वृहद पेयजल परियोजना से पानी चोरी के प्रकरण में था वांछित।
बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान “घर कर भर” के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व शिवनारायण चौधरी आरपीएस, वृताधिकारी बायतु के सुपरविजन में देवाराम उनि. थानाधिकारी गिड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वृहद पेयजल परियोजना के पाईप लाईन से पानी चोरी करने वाले मुलजिम वगताराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- दिनांक 14.05.2024 को प्रार्थी मोहनलाल सहायक अभियन्ता वृहद पेयजल परियोजना खण्ड पोकरण ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि वृहद पेयजल परियोजना के तहत पानी की पाईप लाईन फलसूण्ड पोकरण से बालोतरा सिवाना तक जाती है इस पाईप लाईन से सरहद उतरणी मे स्कोर वॉल से चोरों द्वारा पानी की चोरी की है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 68 दिनांक 14.05.2024 धारा 379,427 भादस. में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः – उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबीर की सूचना के आधार पर संभावित स्थानों पर दबिश दी जाकर अभियुक्त वगताराम को दस्तयाब कर बाद पूछताछ अन्वेषण के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। बाद विस्तृत पूछताछ अन्वेषण के मुलजिम को न्यायालय में पेश किया गया।