Explore

Search

July 7, 2025 5:54 am


जालिया के किसानों का अवेध ब्लास्टिंग और खनन के विरोध में धरना 132 वे दिन भी जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

गुरला:- महुआ खुर्द पंचायत के जलिया गांव में जिंदल सा लिमिटेड के अवैध ब्लास्टिंग व खनन के विरोध में आज 132 में दिन भी धरना जारी है आज माईनिंग विभाग की टीम के साथ पहुंचे SME ओपी काबरा  ने किया मौका निरीक्षण और कई तरह की खामियां हुई उजागर काबरा ने धरना पर बैठे ग्रामीणों से बात चित में बताया कि मैं ऑथराइज सूचना पर नहीं आया हूं और कहीं और जा रहे थे मगर लापियां पॉइंट का रास्ता दिखा तो मैं इधर घूम के पॉइंट पर आ गया हु और मौका देखा तो माना भी कि वे अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीणों को साथ अत्याचार हो रहा है और ग्रामीणों से रूबरू बात कि और गांव वालों ने अवैध ब्लास्टिंग से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया और कहा की हमारे घरों पर 5/5 किलों के  खेतों में 100/100 किलो के पत्थर जाकर गिरते हैं हम ग्रामीण ना खेत में चैन से रह सकते हैं और नहीं घरों में चैन से रह पा रहे हैं इसीलिए मजबूरन हमें आज 132 दिन से धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं अब आप ही बताओ आबादी से मंत्र 300 मीटर की दूरी है और यहां पर 120 एमएम की हैवी ब्लास्टिंग करते हैं जिससे घरों पर पत्थर गिरते हैं और कई घर धराशाई हो चुके हैं हम क्या करे  तो SME काबरा ने बताया कि मैं जल्द ही वापस आऊंगा और आपकी हर तरह की समस्या सुनूंगा और समाधान करेंगे खनन को लेकर पूर्ण रूप से आप  को अवगत करवाया और ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर ब्लास्टिंग से होने वाली घटनाएं कई बार हो चुकीं हैं पर हमारी कोई सुनने वाला नहीं था क्योंकि यहां पर जो भी विरोध करता है उनके साथ जिन्दल वाले दादागिरी से पेश आते हैं और झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर थाने में बंद करवा दिया जाता है इसलिए हम ग्रामीणों को मजबूर होकर 132 दिन से धरने पर बैठे हैं ग्रामीणों का कहना है की यहां पर नहीं तो ब्लास्टिंग होनी चाहिए और नहीं खनन चलेगा और माली सैनी महासभा की प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली ने बताया कि वेद ब्लास्टिंग पर कोड की रॉक के बावजूद भी यहां पर वेज ब्लास्टिंग की जाती है SME O.P काबरा ने भी मौके पर हैवी ब्लास्टिंग की परमिशन की कॉपी चाहिए मगर नहीं होने के कारण कॉफी प्रोवाइड नहीं करवा पाए जिंदल के अधिकारी पहुंचे हैं और मौका देखा है मगर काबरा का कहना है की मैं कहीं और जा रहा था मगर मिला दिया पॉइंट का रास्ता दिखा तो मैं मौका देखने के लिए पॉइंट पर पहुंचा हूं मैं आगे बात करके जल्द ही यहां पर निरीक्षण के लिए टीम लेकर निरीक्षण करवाऊंगी और गांव के साथ हो रहे अत्याचार से बचाऊंगा यह मेरी पूरा प्यास रहेगा

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर