बिजौलिया। ब्लॉक के आरोली रसदपुरा गांव में सोमवार सुबह एक खेत में काम करते समय जहरीले सांप के काटने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के परिजन कुलदीप ने बताया कि आरोली रसदपुरा निवासी प्रकाश चंद्र मेघवाल (40) सोमवार सुबह अपने भाई के साथ खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान कुएं के पास घास के अंदर छिपे एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। प्रकाश ने तुरंत अपने छोटे भाई को इस घटना की जानकारी दी। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि प्रकाश के दो बेटियां और एक बेटा है। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में रहता था और पिछले सात साल से खेत में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। अस्पताल प्रभारी डॉक्टर अंसार खान ने बताया कि जहरीले सांप के काटने से मरीज की मौत हुई है। फिलहाल, शव का पोस्टमॉर्टम कर दिया गया है।