Explore

Search

July 6, 2025 1:44 am


सिरोही के चित्रकारों ने सजाईं भीलवाड़ा शहर की दीवारें : कहीं कान्हा की बंशी तो कहीं गजराज; मांडना कला से बिखरी खूबसूरती

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। दीपावली का त्योहार नजदीक आने वाला है इसे देखते हुए भीलवाड़ा नगर निगम भीलवाड़ा स्वच्छ और सुन्दर बनाने में लगा है। इसके लिए निगम की तैयारी हुई। शहर में सड़कों की रिपेयरिंग हो या सरकारी इमारतों की साफ़ सफाई और रंग रोगन ने स्पीड पकड़ी है। दिवाली के मौके पर भीलवाड़ा शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा इस बार सिरोही के कलाकारों को भीलवाड़ा बुलाया गया है जो भीलवाड़ा शहर के मुख्य चौराहा और दीवारों पर चित्रकारी का काम कर रहे हैं। शहर की सार्वजनिक दीवारों को मांडने से सजाया जा रहा है। मेवाड़ की कला और संस्कृति को दर्शाया जा रहा है कहीं ना कहीं दिवाली पर यह चित्र और कलाकारी शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने बताया-हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी दीपावली का त्योहार भीलवाड़ा की जनता और भीलवाड़ा की नगर निगम धूमधाम से मनाएगी। शहर को नया रंग देने के लिए नया रूप देने के लिए हमारी टेक्निकल टीम और अन्य टीम पूरे शहर को पिंक कलर में रंगने को जा रही है।

भीलवाड़ा शहर के सभी सरकारी कार्यालय की चार दीवारियों का कलर भी लगातार चेंज हो रहा है पूरा भीलवाड़ा आपको एक नए रूप में नजर आएगा और साफ सुथरा नजर आएगा। सिरोही के कलाकार श्यामलाल वैष्णव ने बताया- दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है और इसको लेकर नगर निगम द्वारा हमें बुलाया गया है। इसके तहत दिवाली के आने से पहले हम भीलवाड़ा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं। हमारे मेवाड़ की संस्कृति कि कला मांडना और चित्रकारी हम दीवारों पर कर रहे हैं। इसके साथ ही दीवारों पर श्री कृष्ण की बांसुरी, श्रीकृष्ण की आकृति गौ-माता का चित्रण, फूल पत्ती सहित कई आकर्षक मांडने की डिज़ाइन और चित्रकारी शामिल है। पूरे शहर में यह चित्रकारी की जा रही है। दिवाली तक शहर को सुंदर बनाया जाएगा। इसके लिए हमारी टीम दिन रात लग कर शहर के सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थल की दीवारों को आकर्षक लुक दे रहे हैं। इनमें पहले डार्क टेराकोटा से भवन और दीवारों को रंगा गया है और फिर इन पर वाइट कलर से आकर्षक आकृतियां बनाई जा रही है जो शहरवासियों के लिए इस दिवाली पर आकर्षण का केंद्र रहेगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर