भीलवाड़ा। भाजपा जिला संगठन चुनाव के लिए प्रदेश नेतृत्व ने दिनेश भट्ट को जिला प्रभारी व लक्ष्मी नारायण डाड व कल्पेश चौधरी को सहप्रभारी नियुक्त किया है।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि प्रदेश में होंने वाले संगठन महापर्व संगठन चुनाव के लिए प्रदेश नेतृत्व ने प्रत्येक जिले में संगठन स्तर पर प्रभारियों व सहप्रभारी की नियुक्ति की जा रही है जिससे संगठन चुनाव प्रक्रिया आसानी से व पारदर्शिता से हो सके इसी क्रम में भीलवाड़ा भाजपा जिला संगठन चुनाव के लिए दिनेश भट्ट जिला संगठन चुनाव प्रभारी लक्ष्मी नारायण डाड व कल्पेश चौधरी को सहप्रभारी नियुक्त किया है।