Explore

Search

July 6, 2025 8:23 pm


जयपुर में फिर बिना ड्राइवर के दौड़ी जलती कार : सात लोगों से भरी गाड़ी में अचानक लगी आग, चार साल पहले ही खरीदी थी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में देर रात 10 बजे 7 लोगों से भरी कार में आग लग गई। कार चला रहे युवक जयेश गुप्ता ने गाड़ी को रोकर परिवार के छह लोगों को बाहर निकाला। सभी लोग कार से दूर चले गए। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। इस दौरा आग लगी कार बिना ड्राइवर के चलने भी लगी। जयेश ने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंची दमकल ने 20 मिनट में आग को कंट्रोल किया। कार नदर टेरेसा नगर (मालवीय नगर) के रहने वाले अमिताभ गुप्ता की थी। अमिताभ ने बताया- रात करीब 10 बजे वह अपने बेटे जयेश गुप्ता, पत्नी संतोष गुप्ता और चार अन्य दोस्तों के साथ रोशनी देखने के लिए परकोटे जा रहे थे। कार बेटा जयेश गुप्ता चला रहा था। कार गोपालपुरा पुलिया पर चढ़ी। इस दौरान कुछ नहीं हुआ। जैसे ही पुलिया पर आई कार से एकाएक धुआं आने लगा। चलती कार में एसी से धुआं आने पर जयेश ने कार को पुलिया पर ही किनारे पर लगा दिया। इसके बाद जयेश ने कार बंद कर हैंडब्रेक लगाया।

चार साल पहले ही खरीदी थी कार

कार में आग लगने से काफी घबरा गए। जयेश की हिम्मत से सभी लोग सुरक्षित जगह पर खड़े हो गए। आग के कारण कार का हैंडब्रेक खराब हो गया। गाड़ी बिना ड्राइवर के चलने लगी। जो करीब 100 मीटर आगे जाकर पुलिया की दीवार से टकराकर रुक गई। जयेश ने पुलिस और दमकल को घटना की जानकारी दी। इस पर मालवीय नगर फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची। कार की आग को कंट्रोल किया। लेकिन तब तक कार पूरी चल चुकी थी। कार में आग पहले आगे की तरफ लगी। फिर ड्राइवर सीट के पास पहुंची। फिर पीछे डिक्की में लगी। चार साल पहले कार 7 लाख रुपए में खरीदी थी।

कार का अधिकांश हिस्सा जल गया

फायर मैन महेश सैन ने बताया- रात 10.10 बजे कंट्रोल रूम पर कार में आग लगने की जानकारी मिली। इस पर हमारी टीम मालवीय नगर से रवाना हुए। 10 मिनट बाद पुलिया पर पहुंचे। तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। कार मालिक मौके पर मिले करीब 20 मिनट कार में आग को कंट्रोल करने में लग गए। कार की जांच की गई। उसमें कुछ सामान जला था। लोग घटना से पहले ही कार से उतर गए थे। प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमावत ने बताया- कार सड़क पर जल रही थी। लोग शोर कर रहे थे। पास जाकर देखा तो पता चला कि कार सवार बाहर खड़े हैं। कार में अचानक आग लगी। चालक ने समझदारी दिखाई और सबसे पहले कार को रोका और परिवार को बाहर निकाला।

19 दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना

जयपुर में 12 अक्टूबर को भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। जब बिना ड्राइवर के आग से घिरी एक SUV कार सड़क पर दौड़ने लगी थी। कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। लोग अपनी गाड़ियों को बचाते नजर आए थे। आखिरकार डिवाइडर से टकराकर कार रुक गई थी। घटना एलिवेटेड रोड पर अजमेर से सोडाला की ओर उतरते वक्त की थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर