Explore

Search

July 6, 2025 7:31 pm


जयपुर में महिला प्रोफेसर से ऑनलाइन फ्रॉड : गिफ्ट का लालच देकर फांसा, बैंक अकाउंट में रुपए करवाए ट्रांसफर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में एक महिला प्रोफेसर से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। शॉपिंग पर गिफ्ट का लालच देकर ऑनलाइन बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करवाए गए। खोह नागोरियान थाने में पीड़िता ने FIR दर्ज करवाई है। हेड कॉन्स्टेबल अशोक ने बताया- खोह नागोरियान निवासी 25 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह एक कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। 25 अक्टूबर को दोपहर करीब 2:30 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को वांडर शिफ कंपनी से बोलना बताया। कहा- 5 हजार रुपए की मिनिमम खरीदारी करने पर 5 लाख रुपए तक गिफ्ट दिया जा रहा है। गिफ्ट के लालच में फांसकर 5 हजार 348 रुपए ट्रांसजेक्शन करवाया गया। गिफ्ट निकलने की बताकर जीएसटी पेमेंट करने के लिए कहा। जीएसटी के नाम पर करीब 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर बैंक अकाउंट में डलवा लिए। उसके बाद अलग-अलग बहाने बनाकर रुपए ट्रांसफर के लिए दबाव बनाने लगा। रुपए वापस लौटने की कहने पर फोन स्विच ऑफ कर दिया। ऑनलाइन फ्रॉड होने का पता चलाने पर खोह नागोरियान थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर