हनुमानगढ़। लेनदेन के विवाद को लेकर दो भाइयों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। रुपए छीन लिए व अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट नोहर के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में गौरीशंकर (43) पुत्र दशरथ निवासी नथवानिया तहसील नोहर ने बताया कि वह 2 सितम्बर की शाम करीब 7 बजे गांव में स्थित श्री कृष्ण जी के मंदिर में धोक लगाने के लिए गया हुआ था। धोक लगाकर वापस अपने घर आने लगा तो मंदिर के आगे प्रताप पुत्र श्योराम जाट व रोहिताश पुत्र श्योराम जाट निवासी नथवानिया मिले। दोनों ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। प्रताप ने थाप-मुक्कों से मारपीट की। रोहिताश ने ईंट उठाकर जान से मारने की नियत से माथे पर मारी। इससे खून बहने लगा। प्रताप ने उसकी शर्ट की जेब से दो हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद दोनों पकड़ कर जबरदस्ती पास में खड़ी कार में अपहरण कर ले जाने लगे। शोर मचाया तो थोड़ी दूर चलने पर सुभाष पुत्र मोहन गोदारा निवासी घेऊ व उसका भाई मनोज आ गए। इन्होंने आगे आकर गाड़ी रूकवा ली। तभी गांव के कई लोग इकट्ठे हो गए। इन्हें देखकर प्रताप व रोहिताश उसे छोड़कर वहां से भाग गए। गौरीशंकर के अनुसार उसका प्रताप व रोहिताश के साथ लेनदेन का विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते दोनों ने रास्ता रोककर मारपीट की। गालियां निकाली। जान से मारने की नियत से ईंट माथा में मारी। दो हजार रुपए छीन लिए तथा जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया। मुकदमे की जांच हैड कॉन्स्टेबल गजानंद कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

मंदिर में धोक लगाकर लौट रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला : अपहरण का किया प्रयास, गोगामेड़ी थाने में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान