Explore

Search

August 5, 2025 7:26 pm


छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला : छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में शिक्षक के निलंबन की रिपोर्ट सरकार को भेजी, गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। बाटाडू तहसील क्षेत्र के एक स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर बालिकाओं को झांसे में लेकर छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एक दिन पूर्व जिला कलेक्टर टीना डाबी को ज्ञापन सौंपा था। आरोप था कि प्राचार्य बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं को पूरे अंक भेजने, खेल व स्काउट सर्टिफिकेट दिलाने के झांसे देकर उन्हें छुट्टी के बाद या अवकाश के दिन स्कूल बुलाकर उनके साथ अनैतिक काम करता है। शिकायत के बाद कलेक्टर ने कमेटी गठित की। कमेटी ने मौके पर पहुंच कर मंगलवार को जांच शुरू की। ​सीडीईओ की ओर से शिक्षक को निलंबित करने की रिपोर्ट सरकार को भेजी है। इधर, नागाणा थाने में शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। शिक्षक को शांतिभंग के आरोप में सोमवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। सीडीईओ मुरलीधर यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित, उपखंड अधिकारी वीरमाराम मंगलवार को स्कूल पहुंचे। प्राचार्य के खिलाफ मामले की जांच शुरू की और रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी। रिपोर्ट में बालिकाओं से गलत हरकतें करने और उन पर गलत काम करवाने के लिए दबाव बनाने का ऑडियो वायरल होने का भी जिक्र किया गया है। इसके अलावा टीम ने ग्रामीणों से भी बातचीत की है। अब नागाणा थाना पुलिस इस मामले की जांच करेगी। आरोपी मोतीलाल के खिलाफ नागाणा थाने में मामला दर्ज हुआ है। स्कूली बालिकाओं से गलत काम करवाने के लिए दबाव बनाने और उनके साथ गलत काम करने के मामले की शिकायत के बाद बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह के निर्देश पर नागाणा थानाधिकारी जामील खां ने सोमवार रात को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तब शिक्षक घर से भाग गया था। इस पर पुलिस ने पीछा कर बायतु पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर