Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:48 pm


लेटेस्ट न्यूज़

सड़क हादसा : वृंदावन से लौटते श्रद्धालुओं की कार बाल वाहिनी में घुसी, एक की मौत, पांच घायल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हलैना। जयपुर भरतपुर हाइवे स्थित गांव नसवारा पर खड़ी बाल वाहिनी के पीछे कार घुस गई। जिससे जयपुर के प्रताप नगर निवासी कार सवार जगदीश शर्मा सहित उसके परिवार के 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। बाद में उपचार के दौरान भरतपुर में जगदीश के बेटे 40 वर्षीय मुकेश की मौत हो गई। ये लोग वृंदावन में धार्मिक स्थलों के दर्शन कर वापस जयपुर लौट रहे थे। घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े 4 बजे की है। हलैना के शनशाइन स्कूल की बाल वाहिनी बस की नदबई में सर्विस करवाकर चालक वापस लौट रहा था। चालक ने नसवारा पर सड़क किनारे बाल वाहिनी बस रोकी तभी पीछे से तेज गति में आ रही कार ने खड़ी बाल वाहिनी बस के पीछे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बाल वाहिनी बस के नीचे घुस गया। इससे कार सवार प्रताप नगर जयपुर निवासी 65 वर्षीय जगदीश शर्मा सहित उसकी 60 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी, 40 वर्षीय बेटा मुकेश, 38 वर्षीय पुत्रवधू रीना शर्मा, 14 वर्षीय नातिन कामनी व 7 वर्षीय आरवी फंस गए। उनकी चीख पुकार पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां कार के अंदर फंसे घायलों को देख ग्रामीणों को पसीने आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना कर कार को बाल वाहिनी के नीचे से निकालने का भरसक प्रयास किया लेकिन कार नहीं निकली। इसी बीच पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस व ग्रामीणों ने भारी मशक्कत कर सभी घायलों को निकाला और हलैना की सीएचसी पहुंचाया।

पुलिस ने दोनों वाहन किए जब्त

सीएचसी इंचार्ज चंद्रशेखर ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के बाद आरबीएम अस्पताल भरतपुर रेफर किया गया है घायलों में जगदीश शर्मा उसकी पत्नी लक्ष्मी व बेटा मुकेश की हालत अति गम्भीर है। एएसआई रामू ने बताया कि जगदीश का परिवार वृंदावन के दर्शन कर वापस लौट रहा था तभी उनकी कार ने स्कूल की बाल वाहिनी के पीछे टक्कर मार दी। पुलिस ने कार व बाल वाहिनी को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी रीना पाली जिले के मारवाड़ के ब्लॉक भगवानपुरा में सरकारी टीचर है।

बाल वाहनी में बुरी तरह फंस गई कार, क्रेन की मदद से निकाला

हाइवे किनारे खड़ी बाल वाहिनी में कार पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आधा हिस्सा बाल वाहिनी में घुस गया। जिसे क्रेन की सहायता से निकाला गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की गति 100 किमी प्रति घंटा से अधिक थी। घटना के बाद आसपास के लोगों में चर्चा थी कि चालक को झपकी आने से कार बाल वाहिनी से टकरा गई। घटना में 7 वर्षीय आरवी के अलावा सभी की हालत नाजुक है। जगदीश कपड़ा व्यवसायी हैं उनका जयपुर में कपड़े का अच्छा कारोबार है। वहीं मृतक जगदीश की पत्नी रीना सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर