करौली। सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 3 आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवरों को भी गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपी मौके पर फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम और स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर तीन ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। सपोटरा थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि सपोटरा के जोडली पुलिया के पास बनास नदी से अवैध बजरी से भरे पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को ला रहे थे। अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिलते ही अवैध खनन की रोकथाम को लेकर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गए। थाना सपोटरा ने कार्रवाई करते हुए बंटी बैरवा (28) पुत्र हरी लाल बैरवा निवासी बालोती, शाहिद खान (24) पुत्र आजाद खान निवासी बालोती और रवि बैरवा (24) पुत्र विश्राम निवासी जाट बडौदा को गिरफ्तार किया है। पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
अवैध बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त : 3 ड्राइवरों को किया गिरफ्तार, फरार हुए 2 आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान