धौलपुर। जिले के मनियां थाना क्षेत्र के परसोंदा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से मारपीट कर हवाई फायरिंग का आरोप लगाते हुए दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद गब्बर सिंह (32) पुत्र लाखन सिंह ने दूसरे पक्ष के दाताराम सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ मारपीट कर हवाई फायरिंग का मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि वह अपने पूर्वजों का चबूतरा बनवा रहा था। जिसका सामान लेने के लिए परिवार के लोग बाजार जा रहे थे। जहां रास्ते में दाताराम पक्ष के लोगों ने उसके परिवार के लोगों को रोक कर मारपीट कर हवाई फायरिंग दी। जिस मारपीट में भागीरथ गब्बर, भागीरथ, अशोक और कल्याण घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष के दाता राम (70) पुत्र जरमन सिंह ने गब्बर सिंह पक्ष के लोगों पर तेज गति से ट्रैक्टर चलाकर उनके परिवार के ऊपर चढ़ाने के साथ मारपीट कर हवाई फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया है। जिसमें दाताराम पक्ष की महिला वीरो देवी और दाताराम घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से कुछ लोगों को राउंडअप किया गया हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। जिस मामले में फायरिंग को लेकर भी जांच की जा रही हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
आपसी विवाद में चले लाठी-डंडे और हुई फायरिंग : 4 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, दोनों पक्षों ने कराया मामला दर्ज
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान