जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट की भगत की कोठी थाना पुलिस ने नगर निगम का फर्जी पट्टा जारी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए निगम कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मयंक पुत्र चंद्रप्रकाश वाल्मीकि निवासी तिलक नगर उदयमंदिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नगर निगम में कर्मचारी है। गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नर रेट के भगत की कोठी थाने में निजी सहायक उपयुक्त प्रथम नगर निगम जोधपुर के सुधीर प्रताप की ओर से मामला दर्ज करवाया था। बताया गया कि प्लॉट संख्या 871 जगदंबा कॉलोनी महेश छात्रावास के पीछे सरदारपुर के भूखंड का फर्जी पट्टा जारी कर दिया गया। इसको लेकर 9 जनवरी 2024 और 2 फरवरी को नोटिस जारी कर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए लिखा गया लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जबकि पट्टा शाखा की ओर से किसी भी उजर प्रकाशन सूची में भी उसका कोई विवरण नहीं है। इस पर महापौर के फर्जी हस्ताक्षर में किए गए थे। इस पर 8 जून को रातानाडा के ऑफिसर मैस के सामने सामने शेर विलास कॉलोनी निवासी सुल्तान सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी से फर्जी पट्टा बनाने का मामला भगत की कोठी थाना में दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो जांच में आरोपी के खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए गए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 29 जुलाई को आरोपी सुल्तान सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया था। सुल्तान सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उसमें सामने आया कि उसने फर्जी पट्टा अपने साथी देवेंद्र सिंह के पास रखा था।

लेटेस्ट न्यूज़
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am
In-Depth Guide to Common Trading Terminology
August 1, 2025
2:24 am
ग्राम थड़ौदा में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का हुआ आयोजन
July 31, 2025
11:19 am

नगर निगम का फर्जी पट्टा जारी करने का मामला : निगम कर्मचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पट्टा मामले में चल रही पूछताछ


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान