हनुमानगढ़। जिले में रंजिश के चलते बाइक सवार ताऊ-भतीजे पर हमला कर रुपए छीनने का मामला सामने आया है। इस मामले में सदर पुलिस थाने में चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद और पांच अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई मुसे खां ने बताया कि संजय कुमार (27) पुत्र हनुमान निवासी वार्ड 16, पक्कासारणा ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले मोहनलाल पुत्र डूंगरराम, संजय पुत्र राधाकिशन, इन्द्राज पुत्र सुल्तान राम, उमेश पुत्र आशाराम उससे और उसके परिवार के लोगों के साथ पुरानी रंजिश रखते हैं। यह लोग आए दिन उनके साथ किसी न किसी बहाने से लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करते हैं। इस मामले में पहले भी इनके रिपोर्ट दर्ज है। उन मामलों में पुलिस की ओर से इन लोगों को पाबंद किया गया है। शुक्रवार की सुबह करीब 10-10.30 बजे वह और उसका ताऊ रामेश्वर लाल दोनों उसके ताऊ के पोते इशित (02) को दवाई दिलवाकर बाइक पर वापस अपने घर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे गांव में गुरुद्वारा के पीछे जोहड़ के पास से गुजरे तो मोहनलाल, संजय, इन्द्राज, उमेश बाइक लेकर खड़े थे, जबकि 5 अन्य लोग वहां पास में ही झाड़ियों में छिपकर घात लगाकर बैठे थे। इनके पास लाठियां और डंडे थे। कुछ डंडों पर लोहे की चेन से लपेटकर उनको जानलेवा हथियार भी बना रखे थे। इन लोगों ने बाइक को जबरन रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बाइक नहीं रोकी। इस पर इन लोगों ने पीछा कर जबरन बाइक रुकवा ली।
संजय कुमार ने अपनी बाइक से उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मारी। मोहनलाल ने अपनी बाइक आगे लगा ली। इसके बाद इन सभी ने जानलेवा हमला शुरू कर दिया। बच्चे इशित को उसके ताऊ की गोद से छीनकर नीचे फेंक दिया। बाइक के साइलेंसर पर लगने से इशित का पैर जल गया। मारपीट में उसके औप उसके ताऊ को गंभीर चोट आई। संजय कुमार ने उसके ताऊ रामेश्वर लाल की जेब में रखे 1500 रुपए छीन लिए। संजय कुमार के अनुसार इन लोगों ने करीब 10 दिन पहले उसके ताऊ के लड़के प्रदीप कुमार के मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी और कहा था कि जल्द ही अंजाम भुगतने को तैयार रहना। यह लोग आपराधिक प्रवृति के लोग हैं और आए दिन उन पर हमला करते हैं। यह लोग सरेआम उसे और उसके परिवार को जान से मारने पर उतारु हैं। वह और उसका परिवार काफी भयभीत है। पुलिस ने मारपीट कर रुपए छीनने के आरोप में बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।