जालोर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को विधिक सेवा दिवस मनाया गया। सुबह 9 बजे कोर्ट परिसर में सेवा दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथियों के द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर तैयार किए पोस्टर विमोचन किया गया। इस मौके पर एनसीसी व स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे जिला न्यायाधीश हारूण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधिक सेवा दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारूण, पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार सनाढ्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद, सीजेएम प्रिया टांवरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम, कैलाश विश्नोई, एसीजेएम चारण आशा, अंकित दवे, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जेजेबी गजेंद्र कुमार, जेएम दिव्या गोदारा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, एसडीएम मनोज कुमार, सीबीईओ किस्तुराराम बामणिया मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश हारून ने कहा- अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पात्र लोगों को निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाकर उनके मुकदमे की पैरवी निशुल्क करवाई जाती है। इसके बाद कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिया टांवरी ने भी संबोधित करते हुए विभिन्न जानकारी दी।
पोस्टर का विमोचन
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तैयार किए पोस्टर का अतिथियों के हाथों से विमोचन किया गया। जिसके बाद यह पोस्टर विभिन्न कार्यालयों में चस्पा किए जा रहे हैं।
रैली निकालकर किया जागरूक
विधिक सेवा दिवस के तहत जालोर में शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला न्यायाधीश हारूण सहित सभी मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह न्यायालय परिसर से रवाना होकर अस्पताल चौराहा, हरिदेव जोशी सर्किल व वन वे रोड से होते हुए जिला न्यायालय परिसर में आकर संपन्न हुई। रैली में स्काउट एवं गाइडस सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी हाथों में विभिन्न नारे व स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस मौके पर जालोर डिप्टी गौतम जैन, कोतवाल जसवंतसिंह राजपुरोहित, ट्राफिक इंचार्ज सोहनलाल जाखड, महात्मा गांधी स्कूल के नरेंद्र कुमार, पीएमश्री स्कूल के खींवराज शर्मा व राजेंद्र नगर स्कूल के धनवंत गहलोत सहित कई बंड़ी संख्या में शिक्षक, कई स्कूलों के छात्र-छात्राए व न्यायिक कर्मचारी मौजूद रहे।