नागौर। जिले में खींवसर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है। इस बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार की दोपहर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पदमसर चौराहे पर जनसभा करने मंच पर पहुंचे हैं। हालांकि इससे पूर्व डोटासरा ने खरनाल पहुंचकर वीर तेजाजी महाराज को धोक लगाई और दर्शन के बाद तेजाजी महाराज का जयकारा लगाया। उनके साथ नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मकराना विधायक जाकिर हुसैन गेसावत, पूर्व उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, पीसीसी प्रदेश सचिव रघुवेंद्र मिर्धा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा समेत कई कांग्रेसी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी भी पहुंचे। खरनाल में स्थानीय कांग्रेसी पदाधिकारियों ने डोटासरा का साफा पहनाकर स्वागत किया। खरनाल में दर्शन के बाद डोटासरा खींवसर पहुंचे। खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस की पहली बड़ी सभा होने के चलते प्रत्याशी रतन चौधरी आज शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं। कांग्रेस की सभा खींवसर के पदमसर चौराहे के पास हो रही है। सभा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी व उनके पति रिटायर्ड आईपीएस सवाई सिंह चौधरी ने भावुक होकर वोट की अपील की।

लेटेस्ट न्यूज़
Ways to Invest in American Companies
September 1, 2025
9:12 pm
How Market Cap Shapes Risk and Return
September 1, 2025
9:11 pm
Investing in IPO Stocks
September 1, 2025
9:07 pm
How Newcomers Enter the American Market
September 1, 2025
9:06 pm

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा पहुंचे खींवसर : कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को कर रहे संबोधित, खरनाल में तेजाजी के दर्शन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान