झालावाड़। कोटा से झालावाड़ के बीच चलने वाली कोटा मेमू ट्रेन घाटोली तक चलेगी। इसकी रेल मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल गई है। ऐसे में अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी राहत मिलेगी। रेलवे सीपीटीएम विवेक कुमार ने कोटा रेलवे मंडल को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोटा से झालावाड़ के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन संख्या 06614/06613 को अब बकानी तक चलाने की मंजूरी दे दी गई है। इसको जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। कोटा मंडल रेलवे पीआरओ रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे को पत्र लिखकर ट्रेन का संचालन घाटोली तक करने की मांग की थी। इसको मंजूरी मिल गई है। जल्द ही समय सारणी और उद्घाटन किया जाएगा।
ग्रामीणों को मिलेगा फायदा
घाटोली तक ट्रेन चलने के बाद सबसे अधिक फायदा घाटोली क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। घाटोली क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग झालावाड़-कोटा का सफर करते हैं। ऐसे में बस में सफर करने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार बसों का अभाव रहने से और परेशानी होती है। ऐसे में अब घाटोली तक मेमू ट्रेन के चलने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।
रोडवेज में बसों की कमी
झालावाड़ रोडवेज डिपो इन दिनों चर्चाओं में है। लगातार बसों को दूसरे डिपो में ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके चलते कई रूट पर बसें नाम मात्र की संख्या में चल रही हैं। इसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।