गुरला :- नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में नल के द्वारा दूषित पानी आने से ग्राम वासी गंदा पानी पीने को मजबुर हैं। जहाँ वार्ड नंबर 7 रेगरमोहल्ला पीपली के पास लगे वॉल्व चेंबर से वार्ड नं 7 सहित रेगर मोहल्ला से जुड़े अन्य वार्डो में पानी की सप्लाई की जाती है। वॉल्व चेंबर कचरे और गंदे पानी से भरा हुआ है, सप्लाई वॉल्व भी खराब है। जब भी पानी सप्लाई चालू की जाती है तो वाल कुड़ी में पानी व बाहर का पानी भर जाता है जब नल बन्द हो तब पानी पाइप में चला जाता फिर पानी की सप्लाई होती तो यही गंदगी वाला पानी वॉल्व से पेयजल में मिक्स हो जाता है। इसी के कारण जो पानी वार्डवासियों को उपलब्ध हो रहा है वह गन्दा और झागदार पानी आता है। और वार्डवासी इस प्रदूषित पानी के इस्तेमाल को मजबूर हैं। वार्ड के रहवासियों का कहना है । हालांकि गुरला ग्राम पंचायत की स्वच्छता को लेकर उदासीनता का यह कोई पहला मामला नहीं है ऐसे अन्य कई मामले हैं जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
वाल्व लिकेज से दूषित पानी पीने को मजबूर गुरलावासी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान