कोटा। अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम का आयोजन सीएडी ग्राउंड में 16 नवम्बर हो आयोजित होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह अन्नकूट सभी घटकों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसमें सामाजिक समरसता के साथ सभी घटकों को एक मंच पर लाकर आपस में रिश्तों को प्रगाढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य संयोजक प्रकाश चंद गुप्ता व अध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि इस महाकुंभ में हर जाति धर्म को सामाजिकता का संदेश दिया जाएगा और उन्हें समाजसेवा से जोड़ते का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीनाथ जी की झांकी आकर्षण का केन्द्र होगी। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। अन्नकूट महोत्सव के दौरान समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। जिस परिवार में दो बेटियां है उन परिवारों का भी सम्मान होगा। महिलाओं को आतिथ्य सम्मान और भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संरक्षक पुष्पांजलि विजय ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न समाजों की निर्धन कन्याओं के सुकन्या खाते खोलने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान 100 खाते खोले जाएंगे। इस दौरान प्री वेडिंग शूट को बंद करने का संकल्प लिया जाएगा। अन्नूकूट में किडस जोन होगा, अन्नकूट कचरा मुक्त होगा, डिस्पोजल फ्री और पर्यावरण फ्रेंडली होगा। अन्नकूट में बनाई जा रही प्रसादी में 1000 किलो सब्जी बनाई जाएगी। अन्नकूट बनाने के लिए जयपुर, भीलवाड़ा उदयपुर और कोटा के 100 से अधिक कारीगर व सहयोगी अपना योगदान देगे।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am
अन्न कूट महोत्सव-वैश्य महा संगम 16 नवंबर को : वृद्धजनों और प्रतिभाओं का होगा सम्मान, प्री-वेडिंग शूट पर प्रतिबंध की मांग


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान