सवाई माधोपुर। फरार एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस एक्शन में है। बौंली थाना पुलिस ने आज आबकारी अधिनियम के तहत फरार आरोपी गणपत को गिरफ्तार किया है।कार्रवाई बौंली थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई। ASI रामबाबू गुर्जर ने बताया कि 4 अप्रैल 2023 को DST( जिला स्पेशल टीम)ने बौंली के खिरनी रोड पर कार्रवाई की थी। जहां पर अवैध रूप से शराब की एक दुकान संचालित थी। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद आरोपी अनुराग ताला लगाकर फरार हो गया था। डीएसटी ने इस दौरान लगभग 15 पेटी अवैध शराब जब्त की थी। इस शराब अवैध रूप से संचालित दुकान में बेचान के लिए रखी गई थी। प्रकरण में आरोपी अनुराग को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। ASI रामबाबू गुर्जर ने बताया कि SP ममता गुप्ता के निर्देशन SHO राधा रमन गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं आरोपी गणपत फरार चल रहा था। SP के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज आरोपी गणपत पुत्र खेरूराम खटीक निवासी बौंली को गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना पुलिस ने ताश के पत्तों पर दाव लगा रहे तीन लोगों को भी बौंली के खटाना रोड से गिरफ्तार किया। इसी तरह एक अन्य मामले में ASI रूप सिंह के मुताबिक आरोपियों के पास से 2500 रुपए की नगदी व ताश के पत्ते जब्त किए गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बुद्धि प्रकाश रैगर, मुकेश रैगर व मुकेश कुमार रैगर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm
आबकारी अधिनियम में फरार आरोपी गिरफ्तार : बौंली पुलिस ने एक साल फरार आरोपी को किया गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान