Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:29 pm


लेटेस्ट न्यूज़

शहर की मुख्य सड़कों और चौराहों से अतिक्रमण को हटाने के लिए 16 नवंबर से चलेगा विशेष अभियान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों के साथ की बैठक
प्लानिंग, इंप्लीमेंटेशन और फॉलोअप से शहरवासियों को मिलेगी अतिक्रमण से राहत
भीलवाडा। अतिक्रमण के चलते सड़क और बाजार में लगाने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 16 नवंबर से अभियान के तौर पर मुहिम चलाई जाएगी। इसी के तहत जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में नगर निगम, यूआईटी, पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की सड़को को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।  जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए की स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए जीरों टॉलरेंस रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करें। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रतिभा देवठिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, यूआईटी सचिव ललित गोयल, नगर निगम कमिश्नर हेमाराम चौधरी, डीटीओ गौरव यादव को संयुक्त रूप से टीमें बनाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए।  जिला कलक्टर ने कहा कि अजमेर चौराहा, सांगानेरी गेट की ओर जाने वाली सड़क, चित्तौड़ रोड़ सहित शहर की तमाम मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या गंभीर है। ऐसे में सड़कें संकरी हो गई है और अक्सर जाम के हालात बने रहते है, ऐसे में विशेष अभियान 16  नवम्बर से चलाया जाए। साथ ही सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रोपर प्लानिंग के साथ अभियान की सफल क्रियान्विति और फॉलोअप करते रहे, ताकि जनता को राहत मिले और प्रभावी कार्यवाही का असर दिखना शुरू हो सके।   जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग, यातायात, नगर निगम, यूआईटी के अधिकारियों को मौके पर जाकर समझाइश के बाद अभियान के दौरान अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यक संसाधनों, पर्याप्त पुलिस बल, जेसीबी मशीन, क्रेन आदि की उपलब्धता के संबंध में निर्देशित किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर