धौलपुर। जिले की सदर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगह जुआरियों और शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने शराब तस्कर के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 7 जुआरियों के कब्जे से 4750 की जुआ राशि और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। जिनके खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बरेह मोरी गांव में एक युवक लोहे की दुकान में शराब का ठेका चला रहा है। सूचना पर डीएसटी टीम के हेड कॉन्स्टेबल ईश्वरी दयाल के साथ थाने की टीम ने छापा मारकर शराब बेच रहे आरोपी पप्पू (50) पुत्र बैजनाथ निवासी बरेह मोरी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब के साथ बीयर की बोतलें बरामद की हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास से दुकान में अवैध रूप से रखी हुई 249 बीयर की बोतलों के साथ देसी शराब के 551 क्वार्टर और अंग्रेजी शराब के 224 क्वार्टर, हाफ और बोतल बरामद किए हैं। जिसके पास से शराब बिक्री के 9450 रुपए भी जब्त किए हैं। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। दूसरी कार्रवाई करते हुए डीएसटी टीम के साथ सदर थाना पुलिस ने फराकपुर गांव में जुए के अड्डे पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर 4750 की जुआ राशि बरामद की है। जिनके खिलाफ जुआ एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
पांच शिक्षकों को अन्य स्कूल में पदस्थापन नही करने के अधिकरण ने दिए आदेश
November 30, 2024
7:02 pm
7 जुआरी और एक शराब तस्कर गिरफ्तार : दुकान में रखकर बेच रहा था, पूछताछ कर रही पुलिस
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान