जयपुर। इसमें 70 स्कूल के 110 विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। इसमें नीमो लैब उदयपुर(जिलों की नगरी) मैं प्रक्षेप छात्र धैर्यश और अनय ने अपने प्रोजेक्ट लेक क्लिन रोबोट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और नेशनल लेवल के लिए सिलेक्ट हुए। जोकि नीमो लैब के रोबोटिक ट्रेनर प्रिंस सुखवाल भीलवाड़ा के निवासी ओर मोहित महेश्वरी, नितिन पुरोहित के निर्देशन में बनाया गया। लेक क्लीनिंग रोबोट की पूरी वीडियो प्रिंस सुखवाल के युटुब चैनल गॉर्जियस होम ऑटोमेशन पर है। यह लेक क्लीनिंग रोबोट आने वाले समय में लेक में सफलतापूर्वक लेक को क्लीन करता हुआ दिखाई देगा ! लेग क्लीनिंग रोबोट की विशेषताएं:-१.यह रोबोट सतह की सफाई के लिए मोबाइल द्वारा कंट्रोल किया जाता है। २. यह रोबोट लेक में ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाता है।३. यह रोबोट लेक के पानी का टेंपरेचर, ph और ऑक्सीजन लेवल का डाटा मोबाइल पर भेजता है जिससे लेक की गुणवत्ता जाती है। 4. यह वातावरण का टेंपरेचर एंड ह्यूमैनिटी का डाटा भी मोबाइल पर सेंड करता है। भविष्य में इस पूरे प्रोजेक्ट को स्वचालित(ऑटोनॉमयस) कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

जयपुर में अजमेर जॉन का सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान