Explore

Search

December 27, 2024 8:04 am


लेटेस्ट न्यूज़

अधिकारियों के नदारद रहने पर सांसद ने जताई नाराजगी : कलेक्ट्रेट सभागार में हुई दिशा की बैठक, आमजन की समस्याओं के समाधान के निर्देश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

करौली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। दिशा की बैठक में करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और जन समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान सांसद ने कई अधिकारियों के बैठक से नदारद रहने पर भी नाराजगी जताई और कलेक्टर को बैठक से गायब रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में टोडाभीम विधायक घनश्याम महर, कई जन प्रतिनिधि, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सांसद भजनलाल जाटव ने कहा की सरकार, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का एक ही लक्ष्य है की क्षेत्र का विकास हो और जन समस्याओं का समय पर निस्तारण हो। जिससे आमजन को राहत मिल सके। बैठक की शुरुआत में सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के नहीं आने, हिंडौन शहर से होकर गुजरने वाली सड़क का धीमी गति से निर्माण, बारिश में जल भराव, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में देरी तथा करौली शहर से निकलने वाले हाइवे की खराब स्थिति को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए। सांसद ने करौली हिंडौन रोड के क्षतिग्रस्त होने पर अधिकारियों से मरम्मत के प्लान को लेकर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित अन्य योजनाओं में शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान संसद द्वारा पूछे गए कई सवालों के अधिकारी जवाब नहीं देख सके। इसको लेकर भी सांसद ने नाराजगी जताई। बैठक में रेलवे तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के नहीं आने पर संसद ने अधिकारियों को नोटिस जारी करने तथा आगामी बैठक में आने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। सांसद भजनलाल जाटव ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के बदतर हालत है। जिसके चलते योजना का लाभ आमजन को नहीं मिल रहा। सांसद ने कहा कि क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है। सांसद ने अधिकारियों से वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर