उदयपुर। देवली-उनियारा (टोंक) में वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर उदयपुर में भी आरएएस अधिकारियों ने विरोध जताया। इस मामले में मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई। राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद उदयपुर संभाग के प्रतिनिधियों ने मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन संभागीय (DC) आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी को दिया। ज्ञापन में टोंक जिले के समरायता में एसडीएम के साथ घटित घटना को लेकर विरोध जताया। अधिकारियों ने कहा कि थप्पड़ मारने वाले आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो। इसके साथ ही इन अधिकारियों ने पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान आरएएस अधिकारी आरएएस अधिकारी सीआर देवासी, ओपी जैन, वीसी गर्ग, बीडी कुमावत, कीर्ति राठौड़, श्वेता फगेड़िया, कविता पाठक, गीतेशश्री मालवीय, दीपेद्रसिंह राठौड़, अंजुम शमा, सुदर्शन सिंह, जितेंद्र ओझा, वार सिंह, हेमेंद्र नागर, सुरेंद्र पाटीदार, रमेश बहेड़िया, अनिल शर्मा, दीपक मेहता आदि मौजूद थे।
तहसीलदार परिषद ने भी दिया ज्ञापन
राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद (वरिष्ठ) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. सुरेश नाहर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उदयपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। नाहर ने ज्ञापन में इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए।