बीकानेर। देशनोक (बीकानरे) में ओरण परिक्रमा के दौरान गुरुवार शाम भारतीय सेना के जवान के साथ पुलिस ने मारपीट की। सिर पर डंडों से जमकर वार किया। ये जवान शहीद रामस्वरूप कस्वां का बड़ा भाई है। रामस्वरूप कस्वां दो महीने पहले शहीद हुए थे। उन्हें शहीद का दर्जा दिलाने के लिए 3 दिन तक संघर्ष किया गया था। वहीं मारपीट मामले में रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर सीएम भजनलाल शर्मा से पुलिस के कृत्य पर संज्ञान लेने की मांग की।
भारतीय सेना का जवान गिरफ्तार
बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया- जवान श्रीराम कस्वां को गिरफ्तार किया गया है। ओरण यात्रा के दौरान पुलिस के साथ मारपीट और महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की की थी। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वहीं जवान श्रीराम कस्वा ने भी परिवाद दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।
मामले को लेकर रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा-
देशनोक पुलिस ने श्रीराम के साथ मारपीट की। उसका सिर फोड़ दिया। बेनीवाल ने लिखा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीकानेर जिले की पुलिस के कृत्य पर संज्ञान लीजिए। विगत दिनों शहीद हुए बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र के जवान रामस्वरूप कस्वा के भाई और भारतीय सेना के एक जवान श्रीराम के साथ देशनोक में पुलिस ने बेवजह मारपीट की है और डंडे से सिर फोड़ दिया! मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए सेना का जवान देशनोक थाने में बैठा है लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। मामले में तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करके दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। जो वीडियो बेनीवाल ने जारी किया है, उसमें श्रीराम बोल रहे हैं – ऐसे तो ये जान से ही मार देंगे।
पुलिसकर्मी को भी लगी चोट
देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया- जेगला फांटे पर ओरण परिक्रमा की यातायात व्यवस्था की जा रही थी। इस दौरान श्रीराम कस्वां ने पुलिस कार्य में सहयोग नहीं किया। पुलिस से उलझ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। श्रीराम के सिर में चोट आई है। वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी को भी चोट लगी है। शेखावत ने माना कि श्रीराम के ज्यादा चोट आई है।