भीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में बंसी लाल दायमा (लाखोला) वाले जो की गायत्री परिवार से हैं, उनको ठाकुर जी का ऊपरना, शॉल ओढ़ाकर भावों के साथ बधाई शुभकामनाएं देते हुए यशस्वी जीवन की मंगल कामनाएं की। 19 अक्टूबर 2024 से 11 नवंबर 2024 तक बद्रीनाथ भाना गांव, जोशीमठ, ऋषिकेश, हरिद्वार व हिमालय पर्वत की यात्रा पर रहे, उन्होंने वसोधारा से हिमालय तक पदयात्रा व गायत्री मंत्र साधना के साथ प्रार्थना करते हुए, भारत हिंदू राष्ट्र बने, गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा मिले, सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हो, प्रत्येक मानव व प्राणी का कल्याण हो, भारत विकसित भारत के साथ दुनिया में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करें, लक्ष्य के साथ कामना की। इस मौके पर गोवत्स लालजी महाराज, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप सांखला, बाबूलाल टांक, समाजसेवी राकेश कोठारी तथा गौ भक्त विश्वनाथ प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

विधायक कोठारी ने वसोधारा से हिमालय तक पदयात्रा करने वाले बंसीलाल दायमा को शॉल ओढ़ाकर भावों के साथ बधाई दी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान