कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शनिवार को कोटा दौरे पर हैं। शनिवार को एक दिवसीय रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर वह पहुंचे। यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। मंत्री दिलावर जवाहर नवोदय स्कूल खैराबाद में पहुंचे। जहां वे छात्र छात्राओं की ओर से युवा संसद-बाल संसद कार्यक्रम में शामिल हुए। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विधिवत रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर युवा संसद का शुभारंभ किया तथा बाल संसद में प्रधानमंत्री से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों से बारी-बारी से परिचय लिया।
नसीहत दी- संसद चलने तक शांत रहें
नेता प्रतिपक्ष से परिचय लेते हुए शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। विपक्ष के रूप में सकारात्मक भूमिका निभाना, नकारात्मकता उचित नहीं। शिक्षा मंत्री की सलाह पर नेता प्रतिपक्ष बने स्टूडेंट ने सहमति जताते हुए कहा कि यस सर। युवा संसद के प्रारंभ होने से पूर्व माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पंडाल में उपस्थित सभी सदस्य को नसीहत दी कि बीच में ना तो कोई ताली बजाएगा, ना ही किसी प्रकार की बातचीत या आवाज करेगा। सभी अपने मोबाइल पूरी तरह बंद रखेंगे। पत्रकार भी बार-बार उठकर व्यवधान नहीं करेंगे। संसद के प्रतीकात्मक रूप में यह आयोजन हो रहा है। इसलिए इसकी गरिमा का पूरा ध्यान सभी रखेंगे। जब युवा संसद के प्रारंभ में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी तो शिक्षा मंत्री भी दो मिनट तक मौन खड़े रहे। इसके बाद दोपहर तीन बजे शिक्षा मंत्री कुदायला में कोटा स्टोन एसोसिएशन के दिवाली स्नेह मिलन समारोह में शामिल होंगे।